झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में लेखापाल और अवर निरीक्षक को दी गई विदाई, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

सिमडेगा के पुलिस सभागार में एसपी कार्यालय के लेखापाल और अवर निरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया (Ceremonial Farewell Given to Accountant and SI in simdega)गया.

Ceremonial Farewell Given to Accountant and SI
Ceremonial Farewell Given to Accountant and SI

By

Published : Dec 2, 2022, 2:08 PM IST

सिमडेगा: समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लेखापाल दुखहरण ठाकुर और पुलिस विभाग में कार्यरत अवर निरीक्षक वाल्टर कुजूर की सेवानिवृत्ति पर आयोजित की गई (Ceremonial Farewell Given to Accountant and SI) थी. जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार मौजूद रहे. लेखापाल दुखहरण ठाकुर ने पुलिस विभाग में लगभग 33 वर्षों तक सेवा दी है. वहीं अवर निरीक्षक वाल्टर कुजूर ने लगभग 42 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा दी. इस दौरान दुखहरण ठाकुर और वाल्टर कुजूर ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किया.

ये भी पढे़ं-सिमडेगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी और डीएसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों को किया सम्मानितः जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सौरभ ने शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर दुखहरण ठाकुर और वाल्टर कुजूर को सम्मानित किया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस की नौकरी में कर्तव्य को निभाने में कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है. इन सबके बावजूद समाज और देशहित को ध्यान में रखते हुए सभी को कार्य करने की आवश्यकता है. जो जिम्मेवारी हमें सौंपी गई है, उसे हमें हर हाल में निभाना है. इससे पूर्व डीएसपी पतरस बरवा ने भी दोनों को सम्मानित किया.

पुलिस विभाग एक परिवार की तरहः इस मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग एक परिवार की तरह है. विदाई का मतलब यह नहीं कि रिश्ता खत्म हो जाता है. वर्तमान में ही नहीं, भविष्य में भी किसी प्रकार की जरूरत होने पर बेझिझक कोई भी कर्मी बात कर सकते हैं. साथ ही विभाग को भी जब जरूरत पड़ेगी वह अपने पुराने साथी से मदद ले सकता है. इस मौके पर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details