झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाई ने ली भाई की जानः मीट खाने को लेकर हुआ था विवाद - भाई ने की भाई की हत्या

सिमडेगा के ठेठईटांगर में एक युवक ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल टांगी भी बरामद कर ली है.

simdega news
भाई ने की भाई की हत्या

By

Published : Apr 25, 2021, 7:00 PM IST

सिमडेगा:भाई-भाई का एक अलग रिश्ता होता है. इस कलयुग में क्या कोई भाई अपने ही भाई की हत्या सिर्फ इसलिए कर सकता है कि उसके भाई ने उसे मीट खाने से मना किया. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के दुमकी गांव टुंगरीटोली में.

ये भी पढ़े-बांका: मां और नवजात बच्ची का शव बरामद, पिता का आरोप- दहेज के चलते ली जान

नकुल मांझी नामक के युवक ने मटन खाने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे. इसी बीच उसके भाई जीतू ने उसे मना कर दिया. इसी मामूली बात पर विवाद बढ़ा और नकुल ने अपने भाई जीतू पर टांगी से वार कर दिया.

जोरदार चोट लगने से वह वहीं जमीन पर ढेर हो गया. घटना के बाद नकुल वहां से फरार हो गया और कहीं छिप गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव कब्जे में लिया और जांच शुरू की. पुलिस ने घटना के बाद गांव में छिपे हत्यारे नकुल को भी ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नकुल को जेल भेज दिया है और उसके पास से खून से सना टांगी भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details