झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः कर्मियों संग बीडीओ ने श्रमदान कर किया टीसीबी निर्माण, दिया जल संरक्षण का संदेश - झारखंड न्यूज

जल संरक्षण को एक जनांदोलन बनाने और प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए आम से लेकर खास लोग जुटे है. इसे लेकर जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारी वर्ग भी लगे है. सिमडेगा के बोलबा ब्लॉक के बीडीओ ने भी श्रमदान कर टीसीबी के निर्माण में अपना योगदान दिया.

श्रमदान करते बीडीओ

By

Published : Aug 5, 2019, 2:53 AM IST

सिमडेगा: पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जल संरक्षण के प्रयास जारी है. प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें शामिल होकर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में जल शक्ति कार्यक्रम के तहत बोलबा बीडीओ की आगुवाई में बीआरसी कार्यालय के समीप श्रमदान कर टीसीबी का निर्माण किया गया.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चलेगी स्पेशल ट्रेन, बुर्जुगों के लिए खास है व्यवस्था

बोलबा बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने कहा कि हाल के दिनों में जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर टीसीबी का निर्माण कराया जा रहा है. आने वाले समय में यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है. समय रहते पानी का उचित प्रबंधन आवश्यक है. इसके अलावा लोगों से पानी को बर्बाद ना करने की अपील की. जितना हो सके पानी का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि जल रहेगा तभी कल रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details