सिमडेगा: जिला में रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक ओडिशा का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें- अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, इलाके में मातम
जिला में रफ्तार ने फिर अपना कहर बरपाते हुए एक व्यक्ति की जान ले ली है. जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के केरिया पुलिया के पास एक ट्रेलर और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई. इस सीधी टक्कर में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हादसे के बाद ऑटो में ही फंसकर ड्राइवर सोनू चौधरी की मौत मौके पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक ऑटो चालक बिरमित्रापुर ओडिशा का रहने वाला था. वह किसी पैसेंजर को पहुंचाकर खाली ऑटो के साथ लौट रहा था. इसी दौरान केरिया पुलिया के पास ये हादसा हुआ.
सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत इस घटना की सूचना मिलते ही ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रेलर को भी पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस की ओर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधकर, उनको भी सूचना दी है. जिससे पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उसके परिजनों को सौंपा जा सके.