सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बीरू गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उपायुक्त ने बीरू राज परिवार के कई सांस्कृतिक और एतिहासिक धरोहर को संजोकर रखने की दिशा में कार्य योजना तैयार करने और पर्यटन की दृष्टिकोण से क्षेत्र को विकसित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
बीरूगढ़ में 7वीं सदी में कराया गया था सूर्य मंदिर का निर्माणःबताते चलें कि सिमडेगा जिले के बीरूगढ़ के ऐतिहासिक पुराने सूर्य मंदिर का निर्माण 7वीं सदी में कराया गया था. तालाब के पास मंदिर का निर्माण टीले पर बड़े-बड़े पत्थरों से कराया गया है. 7वीं सदी में निर्मित बीरूगढ़ के सूर्य मंदिर के पुराने स्ट्रक्चर को दुरुस्त कराने और नया आकर्षक रूप देने की दिशा में उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने संबंधित पदाधिकारी निर्देश दिया है.
गांव में बने तालाब का भी सौंदर्यीकरण कराने का निर्देशः साथ ही इस दौरान उपायुक्त ने गांव में बने तालाब का भी निरीक्षण किया और तालाब सौंदर्यीकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. विदित हो कि सिमडेगा के पर्यटन स्थलों के विकास और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहा है, ताकि प्राकृतिक सौंदर्य और छंटाओं से परिपूर्ण सिमडेगा जिले का विकास हो सके. साथ ही पर्यटन से रोजगार के साधनों का सृजन हो सके.
मौके पर ये भी थे मौजूदः मौके पर सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह के साथ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश चौधरी, डीपीआर सलाहकार एसडी सिंह, अमरेंद्र कुमार, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए अमरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.