सिमडेगा: बारिश के मद्देनजर एनजीटी ने पूरे देश में आगामी 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है. इसके तहत शनिवार को खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया.
सिमडेगा: अवैध बालू खनन पर प्रशासन सख्त, ट्रैक्टर किया जब्त - सिमडेगा में अवैध खनन
सिमडेगा में जिला खनन पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन के चलते एक ट्रैक्टर जब्त किया. ट्रैक्टर मालिक से जुर्माना राशि भी वसूली गयी.
अवैध बालू खनन
यह भी पढ़ेंःकमर्शियल माइनिंग मामले में राज्य सरकार का दोहरा चरित्र उजागर: बीजेपी
उन्होंने बताया कि स्टॉक रखे गए बालू का प्रयोग केवल सरकारी कार्य की योजनाओ में प्रयोग किया जाना है. शनिवार की सुबह पालामाड़ा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित जिला खनन पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान जब्त किया. ट्रैक्टर संख्या JH07H-4434 को जब्त कर सदर थाने को सुपुर्द कर दिया. साथ ही ट्रैक्टर मालिक से जुर्माना राशि भी वसूली गयी.