सिमडेगा: सिमडेगा में बालू की तस्करी का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के कई बालू घाटों पर इन दिनों माफिया सक्रिय हैं. समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से इनके खिलफ छापेमारी अभियान चलाकर नकेल कसने की कोशिश जारी है. लेकिन अधिक सफलता मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि एक बार फिर से प्रशासन ने अवैध कारोबार को लेकर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः अवैध बालू लदे दो हाइवा स्थानीय लोगों ने पकड़े, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ प्रशासन का चला डंडा
बता दें कि ये बालू माफिया अहले सुबह दोपहर और शाम के समय बालू की अवैध उत्खनन और ढुलाई कर सरकारी खजाने में सेंधमारी करते हैं. इसकी शिकायत जिला प्रशासन को आए दिन मिल रही थी. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर सीओ प्रताप मिंज, थानाप्रभारी दयानंद कुमार ने सोमवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी टीम शंख नदी, बालू घाट तथा तामड़ा के पालामाड़ा बालू घाट पर पहुंची. जहां शंख नदी से छापेमारी टीम ने एक ट्रैक्टर, मालामाड़ा से तीन ट्रैक्टर तथा सड़क पर अवैध बालू लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया. यह सभी ट्रैक्टर अवैध बालू की ढुलाई करते हुए पकड़े गए. सीओ ने सभी ट्रैक्टर को जब्त कर सदर थाने के सुपुर्द किया. जब्त किए गए किसी भी ट्रैक्टर के डाला में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा नहीं था. सीओ ने कहा कि अवैध बालू खनन के विरोध कार्रवाई जारी रहेगी.