झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः आदिवासी नागपुरिया कला केंद्र को बनाया जाएगा खुबसूरत, कलाकारों को मिलेंगी अच्छी सुविधाएं - Nagpuria Adivasi Cultural Arts Center

सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने बुधवार को आदिवासी नागपुरिया संस्कृतिक कला केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि कला केंद्र की रंग रोगन करने के साथ-साथ खिड़की और दरवाजे की मरम्मत और शौचालय की व्यवस्था शीघ्र कराए.

सिमडेगा
आदिवासी नागपुरिया कला केंद्र का निरीक्षण करते उपायुक्त

By

Published : Mar 24, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 7:39 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने बुधवार को आदिवासी नागपुरिया संस्कृतिक कला केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कला केंद्र में आने वाले कलाकारों को मिलने वाली सुविधा, भवन के संचालन और रखरखाव की बारीकी से जांच की.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःसिमडेगाः पुस्तकालय भवन का जल्द होगा सौंदर्यीकरण, स्टडी रूम के साथ बनेगा कंप्यूटर कक्ष

कलाकारों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि अबतक नागपुरिया आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र उपेक्षित रहा है. यहां आने वाले कलाकारों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. लेकिन, शीघ्र कला केंद्र को खुबसूरत बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आदिवासी सांस्कृति को विकसित करना है, तो नागपुरिया कला केंद्र को विकसित करना होगा. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि कला केंद्र की रंग रोगन करने के साथ साथ खिड़की और दरवाजे की मरम्मती शीघ्र कराए. इसके साथ ही शौचालय की व्यवस्था और कला केंद्र में आने वाले कलाकारों को मूलभूत सुविधाएं मिले. इसको लेकर शीघ्र प्रस्ताव देंने का निर्देश दिया है, ताकि जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सकें. बता दें कि शहर के बाजारकांड में एक बड़े भूखंड पर एथलेटिक्स स्टेडियम बनाया जा रहा है, जो सिमडेगा को नई पहचान दिलाएगा.

Last Updated : Mar 24, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details