सिमडेगा में 10 हजार सीएफटी पत्थर जब्त, दो लोगों पर FIR - Illegal stone in Gobardhansa
लगातार कार्रवाई के बाद भी सिमडेगा में अवैध उत्खनन (Illegal mining in Simdega) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार कोलेबिरा प्रखंड में औचक छापेमारी के दौरान 10 हजार सीएफटी अवैध पत्थर जब्त किए गए हैं. साथ ही दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सिमडेगा: जिला के विभिन्न प्रखंडों में अवैध उत्खनन (Illegal mining in Simdega) को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक कहीं भी अवैध उत्खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि, प्रशासन समय-समय पर अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाकर रोकने का प्रयास कर रहा है. लेकिन अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ना इन्हें कानून का डर है और ना ही प्रशासन का. तभी तो इतनी सख्ती के बावजूद अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है.
ये भी पढ़ें:खूंटी में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाईः एक हाइवा समेत 20 ट्रैक्टर जब्त
कोलेबिरा प्रखंड के गोबरधंसा में अवैध पत्थर के भंडार को जब्त किया गया है. प्रखंड के अंचल अधिकारी हरीश कुमार ने इलाके में छापेमारी कर यह कार्रवाई की है, जहां अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा था. अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध उत्खनन के खिलाफ नवाटोली पंचायत के गोबरधंसा राजस्व ग्राम में अवैध पत्थर के भंडारण का पता चला था. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध पत्थर बरामद किए गए हैं. मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने यह भी कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा. इस पर पूरी तरह रोक लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि गोबरधंसा में औचक छापेमारी के दौरान लगभग 10 हजार सीएफटी पत्थर जब्त किये गये हैं. यह भंडारण प्रमोद कुमार नाग और मंजूर अली उर्फ बबलू खान का था. अवैध पत्थर को जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दोनों पर झारखंड खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54 का उल्लंघन और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम की धारा 4/21 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.