सिमडेगा: जिले में बानो थाना पुलिस ने एक युवती से यौन शोषण मामले में फरार आरोपी अंकित साहू को सिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यालय डीएसपी सहदेव साव ने बताया कि मामला महिला थाना में कांड संख्या 25/20 के तहत दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
सिमडेगा में यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
सिमडेगा के बानो थाना पुलिस ने युवती के साथ यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ यौन शोषण किया गया था, पुलिस आरोपी की तलाश लंबे समय से कर रही थी, गुप्त सूचना मिलने के बाद सिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी अंकित को उसके घर से गिरफ्तार किया है.
आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं: सिमडेगा: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी ने बताया कि शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ यौन शोषण किया गया था, पुलिस आरोपी की तलाश लंबे समय से कर रही थी, गुप्त सूचना मिलने के बाद सिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी अंकित को उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने गई टीम में पीएसआई नरेश मरांडी, अभय मिंज शामिल थे.