सिमडेगाः झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन सिमडेगा पहुंचे हैं. रविवार को मुख्य न्यायाधीश छठे राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया. न्यायमूर्ति का कार्यक्रम स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित किया गया है.
सिमडेगा में राज्य स्तरीय विधिक सेवा शिविर का आयोजन, झारखंड के मुख्य न्यायाधीश ने किया शुभारंभ - झारखंड के मुख्य न्यायाधीश
झारखंड के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन सिमडेगा में छठे राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित किया गया है.
ये भी पढ़ें-CM ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का किया उद्घाटन, राज्य की सुख समृर्द्धि की कामना
बता दें कि रविवार को छठे राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर शुभारंभ न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन ने किया. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है. वहीं सिमडेगा में न्यायमूर्ति ने सिमडेगा जिला की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीरामरेखाधाम पहुंचे. जहां उन्होंने प्रभु के विग्रहों की पूजा अर्चना की और जनकल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की. इधर पूजन के पश्चात न्यायमूर्ति ने प्रकृति की गोद में बसे रामरेखाधाम का भ्रमण किया.