झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो परिवारों में खूनी संघर्ष, 4 लोगों की हत्या - सिमडेगा में 4 लोगों की हत्या

सिमडेगा के महुआडीह में महुआ चुनने को लेकर शुरू हुए खूनी विवाद में 4 लोगों की हत्या कर दी गयी. महुआ चुनने से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे खून के प्यासे हो गए.

4 people killed in controversy over mahuwa in Simdega
खूनी विवाद में 4 लोगों की हत्या

By

Published : Apr 2, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 8:03 PM IST

सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के कुटमाकच्छार महुआडीह बस्ती में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार महुआ चुनने से शुरू हुआ विवाद दो परिवारों के बीच इतना बढ़ गया की लोग मरने मारने पर उतारू हो गए. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और एक-दूसरे पर घर में रखें टांगी, दऊली और साबल जैसे हथियारों से वार करने लगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना का असर: इंटर स्टेट फेरी सेवा घाट पर पसरा सन्नाटा

इस दौरान एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. मृतकों में लालमति देवी, सुनील यादव, महेंद्र यादव और बिताली राम यादव शामिल है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मारपीट के दौरान शामिल रहे 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में प्रयोग किए गए हथियारों को भी जप्त कर लिया गया है. डीएसपी सहदेव साव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details