झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में कोरोना विस्फोट, मिले 34 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 98 - सिमडेगा में कोरोना पॉजिटिव मामले

सिमडेगा में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 34 मामले सामने आए. जिसके बाद सभी मरीज को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट कर रही है.

34 new corona positive case found in simdega
सिमडेगा में 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले

By

Published : Jun 7, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 1:35 PM IST

सिमडेगा: जिले में कोरोना की विस्फोटक स्थिति बनती जा रही है. शनिवार को भी जिले में अब तक के सर्वाधिक 34 मामले सामने आए हैं. वहीं, 1 दिन पहले ही जिले में 30 पॉजीटिव केस मिले थे. बता दें कि सिमडेगा में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है. जिनमें से 19 लोगों को अस्पताल से छुट्टी देते हुए होम क्वारेंटाइन भेजा गया है. वहीं, अभी 79 केस एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः ससुराल में कदम रखने के चंद घंटों बाद ही दुल्हन की मौत, परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले से जांच के लिए सैंपल दो जगह भेजे जा रहे हैं. जिसमें रिम्स और इटकी जांच केंद्र शामिल है. जिले में अकेले जून महीने में 83 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अप्रैल और मई के महीने में कुल 15 केस सामने आए थे. इधर, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, स्थानीय लोग इसे लेकर काफी आशंकित हैं. हालांकि, इन सबके बीच राहत की बात यह भी है कि अधिकांश मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे थे.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से पूर्व में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल बीरू शांति भवन में बेड फुल हो चुके हैं. बता दें कि इस अस्पताल में 50 लोगों के लिए जगह निर्धारित है. ऐसे में विकल्प के तौर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बीरू स्थित गुरुकुल केंद्र को आइसोलेट अस्पताल बनाया है. इस सबके बावजूद कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 7, 2020, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details