झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा और पलामू में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत

सिमडेगा और पलामू जिले में सड़क दुर्घटना से 2 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिमडेगा सड़क हादसे के मृतिक की पहचान नहीं हो पाई है, जबाकि पप्पू राइन नामक व्यक्ति की पलामू सड़क दुर्घटना में मौत हुई है.

सड़क दुर्घटना में 2 की मौत

By

Published : Oct 15, 2019, 4:41 PM IST

सिमडेगा/पलामू: राज्य में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना में न जाने कितने लोग जान गवां रहे हैं. सिमडेगा और पलामू जिले में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.

सिमडेगा सड़क हादसा
सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के मुख्य पथ डबनीपानी मोड़ पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह पता नहीं चला कि दुर्घटना कैसे हुई, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना करीब रात 1 बजे की है. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर थाना प्रभारी मोहन बैठा, एएसआई उपेंद्र कुमार और एएसआई बजरंगी ठाकुर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मृतिक की पहचान करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-देवघर: भाभी से था अवैध संबंध, पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका

पलामू सड़क हादसा
वहीं, दूसरी दुर्घटना पलामू जिले के हैदरनगर-जपला मुख्य पथ के सिमरसोत गांव की है. जहां पप्पू राइन नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार से आ रही ऑटो के सामने आ जाने से पप्पू की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ऑटो ड्राइवर शव को ऑटो में भर कर भागने की कोशिश कर रहा था. ड्राइवर को भागता देख ग्रामीणों ने एसडीपीओ विजय कुमार को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची हुसैनाबाद पुलिस ने ऑटो को जब्त किया, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हांलाकि, पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details