झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिपः यूपी को हराकर सेमीफाइनल में झारखंड - झारखंड की हॉकी खिलाड़ियों का जलवा

12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की हॉकी खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. यूपी को हराकर झारखंड सेमीफाइल में पहुंची है. 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के साथ मुकाबला होगा.

12th Junior National Womens Hockey Championship Jharkhand team in semi final by defeating UP
12th Junior National Womens Hockey Championship Jharkhand team in semi final by defeating UP

By

Published : Mar 31, 2022, 3:12 PM IST

सिमडेगा: आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 (12th Hockey India National Junior Women's Hockey Championship 2022) में झारखंड हॉकी टीम ने गुरुवार को सुबह खेले गए अपने क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम को 4-0 से पराजित कर लगातार 10वें वर्ष सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है. 2 अप्रैल को सेमीफाइनल में झारखंड की टीम महाराष्ट्र से भिड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में 14-0 से जीती झारखंड की टीम, मणिपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड झारखंड ने यूपी को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई है. झारखंड टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में दीपिका सोरेंग ने एक शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. दूसरे क्वार्टर में झारखंड टीम की ओर से एक और शानदार फील्ड गोल रजनी केरकेट्टा ने मैच 18वें मिनट में की. तीसरे क्वार्टर में मैच काफी संघर्ष पूर्ण रहा और दोनों टीम गोल करने में असफल रही.

मैच के चौथे क्वार्टर में झारखंड की प्रमोदनी योगी लकड़ा ने मैच के 56वें मिनट में एक जबर्दस्त फील्ड गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. झारखंड टीम ने मैच के अंतिम समय में और आक्रामक रुख अपनाते हुए एलिन डुंगडुंग के हाथों 60वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम को 4-0 से जीत दिलाई. झारखंड हॉकी टीम- रश्मि होरो, रोपनी कुमारी, काजल बाड़ा, अंकिता डुंगडुंग, दीप्ति कुल्लू, किरण बाड़ा, महिमा टेटे, दीपिका सोरेंग, रजनी केरकेट्टा, प्रमोदनी लकड़ा, निक्की कुल्लू, एलिन डुंगडुंग, एली तिर्की, प्रियंका गुड़िया, मोनिका नाग, पिंकी लकड़ा, अंजली केरकेट्टा, सलोमी कांडुलना, कोच तारिणी कुमारी और मैनेजर करुणा पूर्ति हैं.

झारखंड टीम की जीत पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सोहन बड़ाइक, कमलेश्वर माझी, सुनील तिर्की, पक्रसियुस टोप्पो, प्रतिमा बरवा सहित अन्य लोगों ने पूरी टीम को बधाई दी है. साथ ही सेमीफाइनल में जीत की कामना की है. गुरुवार को खेले गए मैच में झारखंड की ओर से दीपिका सोरेंग, रजनी केरकेट्टा, एलिन डुंगडुंग और प्रमोदनी योगी लकड़ा ने गोल कर टीम को जीत दिलायी. जिससे सेमीफाइल में झारखंड की टीम पहुंच गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details