सरायकेलाः झारखंड में चुनावी समर जोर-शोर से जारी है. ऐसे में सरायकेला-खरसावां जिले के युवा वोटर लोकतंत्र में वोटिंग राइट को काफी अहम मानते हैं. ईटीवी भारत ने लोगों से मतदान के महत्व को जाना कि आखिर क्यों जरुरी है मतदान?
युवा वोटर और कॉलेज के छात्र-छात्राओं से जब ईटीवी भारत ने मतदान को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की तो उन्होंने लोकतांत्रिक देश में मताधिकार को सबसे बड़ा अधिकार करार दिया है. वहीं युवाओं का मानना है कि मताधिकार एक ऐसा अधिकार है जहां आप अपने मर्जी से सरकार चुन सकते हैं, जिससे बेहतर समाज निर्माण की शुरुआत भी आप खुद ही करते हैं.
युवा मतदाताओं का कहना है कि आप अपने वोट से अपना जनप्रतिनिधि को तय करते हैं. जबकि राजतंत्र में ठीक इसके विपरीत होता है, लेकिन डेमोक्रेसी में आप कैसा प्रतिनिधि चाहते हैं इसका चुनाव सिर्फ और सिर्फ आप ही कर सकते हैं. युवा छात्राओं का कहना है कि वोटिंग राइट्स से लोकतंत्र में आप अपना फायदा या नुकसान खुद तय करते हैं, साथ ही यदि आप बड़ा बदलाव चाहते हैं तो यह भी आपके हाथों में है. लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार वोटिंग का है, जहां बिना किसी भेदभाव सभी लोग एक समान मत का प्रयोग कर सरकार गठन में अहम भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें-JMM की 8वीं और अंतिम सूची जारी, 81 में से कुल 43 सीट पर पार्टी ने उतारे हैं उम्मीदवार
कुछ युवा वोटरों और छात्रों का मानना है कि शिक्षित होने के नाते इनका परम कर्तव्य है कि इनका जनप्रतिनिधि भी शिक्षित हो जो कि राष्ट्र और समाज निर्माण के साथ चहुमुखी विकास भी कर सके. इसके साथ ही छात्रों को भरपूर रोजगार के अवसर भी प्रदान हो जो कि युवा वोटर, वोट करके तय कर सकते हैं.