सरायकेला:जिले के कपाली ओपी में हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने एक युवक की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या (Youth Murdered By Hitting Bricks) कर दी और सुराग मिटाने के उद्देश्य से शव को पास की झाड़ी में फेंक दिया. झाड़ी में शव देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान मोहम्मद अफरोज के रूप में की गई है. घटना शाहिद बागान वार्ड नंबर 15 में घटी है.
इसे भी पढ़ें:सरायकेला में अपराधियों ने की फायरिंग, दो घायल
जांच में जुटी कपाली पुलिस:मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक कपाली ओपी क्षेत्र के डांगरडीह का रहने वाला है. जिला पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. आसपास के रहनेवालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
क्षेत्र में बढ़ गए हैं आपराधिक मामले:कपाली ओपी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते के भीतर आपराधिक मामले बढ़ गए हैं. मेडिकल दुकान और दो अन्य जगहों पर हुई गोलीबारी की घटना का अभी खुलासा भी नहीं हुआ है. वहीं अब युवक की हत्या पुलिस के लिए नई चुनौती बन गई है.