झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः दोस्त को भेजा पैसे निकालने, फिर कर ली आत्महत्या

24 वर्षीय शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम तापस साहू था. वो मिनरल वाटर सप्लायर का काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तापस साहू अपने दोस्त के घर गया. वहां उसे एटीएम देकर पैसे निकालने बाहर भेज दिया. जब उसका दोस्त पैसे निकालकर वापस घर लौटा तो, तो घर का दरवाजा बंद था. तापस का शरीर पंखे से लटका हुआ था.

युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 24, 2019, 9:51 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में एक 24 वर्षीय शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम तापस साहू था. वो मिनरल वाटर सप्लायर का काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक ने की आत्महत्या


बताया जा रहा है कि शनिवार को तापस साहू अपने दोस्त के घर गया. वहां उसे एटीएम देकर पैसे निकालने बाहर भेज दिया. जब उसका दोस्त पैसे निकालकर वापस घर लौटा तो, तो घर का दरवाजा बंद था. तापस का शरीर पंखे से लटका हुआ था.

घटना की जानकारी आदित्यपुर थाना को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी विजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

24 वर्षीय तापस साहू गम्हरिया स्थित डीवीसी कॉलोनी में अपने पिता के साथ रहता था और मिनरल वाटर सप्लाई का काम करता था. उसने आत्महत्या अपने दोस्त के फ्लैट में जाकर क्यों की यह संदिग्ध माना जा रहा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details