झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः युवक की हत्या कर कुएं में डाला शव, जांच में जुटी पुलिस - सरायकेला में युवक की हत्या

सरायकेला थाना के धातकीडीह गांव में 19 वर्षीय राजू कालिंदी की हत्या कर दी गई है. युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

young man dead body found in seraikela, young man killed in seraikela, crime news of seraikela, सरायकेला में मिला युवक का शव, सरायकेला में युवक की हत्या, सरायकेला में अपराध की खबरें
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Oct 14, 2020, 8:42 PM IST

सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव में बीते मंगलवार की देर रात हाथीटांड़ गांव निवासी 19 वर्षीय राजू कालिंदी की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया था. कुएं में लाश मिलने की सूचना के साथ ही आसपास के गांव क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे हाथीटांड़ स्थित आवास पर खाना खाने के बाद राजू घर से बाहर निकला था. पूरी रात घर वापस न लौटने पर बुधवार की सुबह घर वालों ने राजू की खोज शुरु की. इसी क्रम में गांव से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर धातकीडीह गांव में सड़क के किनारे राजू की चप्पल मिली.

साथ ही काफी मात्रा में खून देखा गया. इसके बाद तलाश करते हुए पास के कुएं में राजू की लाश दिखी. इसके साथ ही राजू के घरवालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के साथ ही घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने शव को अपने कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 गिरफ्तार, एक अब भी फरार


3 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव
धातकीडीह गांव के अशोक महतो के कुएं में मिली राजू कालिंदी की लाश को तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया में सिर पर मारकर हत्या की बात सामने आ रही है.

त्रिशूल लेकर चलता था राजू
ग्रामीण बताते हैं कि राजू महाकाल की पूजा करता था और हमेशा त्रिशूल लेकर चलता था. घटनास्थल से पुलिस ने बरामद भी किया है. बड़े भाई दीपक कालिंदी ने बताया कि वह हमेशा नशा करता था और हर दिन किसी न किसी से मारपीट और ग्राम क्षेत्र में चोरी भी किया करता था. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की किसी से भी दुश्मनी नहीं रही.

ये भी पढ़ें-राज्यभर में पुलिस की सभी छुट्टियों पर रोक, जानें वजह

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है. जल्द ही मामले की जांच पूरी कर खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details