सरायकेला: चांडिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला अपनी मां के साथ ट्रेन से राउरकेला से पटना स्थित राजेंद्रनगर जा रही थी, जहां से उसको सिगोड़ी स्थित अपने मायके जाना था. चांडिल स्टेशन मास्टर की सूचना पर स्टेशन मैनेजर विष्णु तांती, आरपीएफ एएसआई सूर्यमणि, कंस्टेबल अमित कुमार महतो और समाजसेवी संजू पांडे ने महिला को नवजात के साथ ट्रेन के बोगी से उतारा और एम्बुलेंस की मदद से चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला ने दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में नवजात को दिया जन्म, स्टेशन मास्टर ने अस्पताल में कराया भर्ती - ट्रेन में बच्चे का जन्म
चांडिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला ने नवजात को जन्म दिया. महिला अपनी मां के साथ पटना के पास राजेंद्रनगर जा रही थी. मामले की सूचना मिलते ही स्टेशन मैनेजर विष्णु तांती, आरपीएफ एएसआई सूर्यमणि, कंस्टेबल अमित कुमार महतो और समाजसेवी संजू पांडे ने महिला को नवजात के साथ ट्रेन के बोगी से उतारा और एम्बुलेंस की मदद से चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. महिला और नवजात दोनों स्वस्थ है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, निजी अस्पतालों में बढ़वाए जा रहे बेड
स्टेशन मैनेजर विष्णु तांती ने बताया की ट्रेन के बोगी में महिला ने नवजात को जन्म दिया है, सूचना मिलने के बाद महिला को एम्बुलेंस की सहायता से चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्टेशन से होकर एक ट्रेन के गुजरने के कारण दुर्ग-दानापुर ट्रेन चांडिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. वहीं डॉक्टर ने बताया कि महिला और नवजात दोनों स्वस्थ है. महिला रेखा देवी की मां विजयंती देवी ने कहा कि बेटी की गर्भवती होने के कारण उसे राउरकेला से अपने घर पटना के पास स्थित सिगोड़ी ले जा रही थी. महिला के परिजनों ने मदद करने के लिए रेलवे और चांडिल के स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया है.