सरायकेला:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आरआईटी मोड़ स्थित होटल से मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद (Woman body found in Adityapur hotel) किया गया. सरायकेला पुलिस ने बुधवार को महिला की पहचान वॉस्को नगर की रहने वाली विवाहिता कांति देवी के रूप में की है जो मूल रूप से पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह की रहने वाली थी.
आदित्यपुर के होटल में मिले महिला के शव की हुई पहचान, आरोपी प्रेमी कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर की जा रही कार्रवाई - Seraikela News
आदित्यपुर के होटल में मिले महिला के शव (Woman body found in Adityapur hotel) की बुधवार को पहचान कर ली गई है. महिला की पहचान वॉस्को नगर की रहने वाली कांति देवी के रूप में की गई, जो अपने प्रेमी के साथ होटल पहुंची थी.
यह भी पढ़ेंःप्रेमी के साथ होटल पहुंची महिला का संदिग्ध हालात में मिला शव, हत्या की आशंका
बुधवार दोपहर को सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश के साथ आदित्यपुर थाने की पुलिस होटल के कमरा संख्या 101 पहुंची और साक्ष्य की जांच की. एसपी ने बताया कि महिला कांति देवी शादीशुदा थी और उसका अपने पति से संबंध ठीक नहीं था. इससे महिला का अवैध संबंध वास्को नगर में ही रहने वाले कलीमुद्दीन नामक युवक से था. एसपी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे महिला अपने प्रेमी के साथ कमरा नंबर 101 में पहुंची थी और 2 बजे प्रेमी कलीमुद्दीन नाश्ता लाने की बात कह कर कमरे से बाहर निकल गया था. इसके बाद कलीमुद्दीन लौटा नहीं. उन्होंने कहा कि होटल के कर्मचारी ने मृत महिला को कमरे में देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि होटल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि आरोपी प्रेमी कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कलीमुद्दीन के संभावित ठिकानों का पता लगाया जा रहा है, ताकि जल्द उसकी गिरफ्तारी की जा सके. बता दें कि जब महिला होटल आई तो उसके साथ एक युवक भी था. लेकिन बाद में उसका पता नहीं चला. इस शक के आधार पर युवक का पता लगाया गया जो महिला का प्रेमी निकला.