सरायकेला: जिले में गैस वितरकों ने मतदाता जागरूकता अभियान का नया तरीका शुरू किया है. इसके तहत मंगलवार को गैस वितरकों ने जागरूकता प्रचार वाहनों को रवाना किया. जो कि पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है.
मतदाता जागरूकता रैली, लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील
चुनाव को लेकर गैस वितरकों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. वितरकों ने प्रचार वाहन के जरिए लोगों को मतदान की तारीख याद दिलाई और वोट करने की अपील की.
गैस वितरकों ने निकाली रैली.
जिले के प्रमुख क्षेत्र का भ्रमण कर रहे इन वाहनों में मुख्य रूप से घरेलू गैस के आपूर्तिकर्ता डिलीवरी ब्वॉय शामिल रहे. जिन्होंने अपने क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं के अलावा आम लोगों को भी मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की.
इससे पूर्व घर-घर तक पहुंचाए जाने वाले घरेलू गैस सिलिंडर पर भी स्टीकर चिपका कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.