झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान केंद्र के पास राजनीतिक दलों ने लगाए झंडे, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

सरायकेला में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के पास राजनीतिक दलों ने पार्टी का झंडा लगाया था. जिस पर सरायकेला सिविल एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

By

Published : May 12, 2019, 11:34 PM IST

सरायकेलाः झारखंड में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं, चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिले के गम्हरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र के पास राजनीतिक दलों ने पार्टी का झंडा लगाया. जिसे लेकर सरायकेला सिविल एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बताया जाता है कि गम्हरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने 3 मतदान केंद्रों के पास भाजपा, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप लगाए गए थे. जो मतदान केंद्र से महज 100 मीटर के दायरे के अंदर ही थे. इधर राजनीतिक पार्टियों के झंडे लगाए जाने के मामले की जानकारी मिलने पर सरायकेला सिविल एसडीओ बशारत कयूम दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की.

ये भी पढे़ं-सिंहभूम LIVE: पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार, 3 बजे तक वोटिंग 50.37 …

एसडीओ ने राजनीतिक दलों को फौरन झंडा हटाने का आदेश दिया. वहीं, मतदान केंद्रों पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी को भी आचार संहिता उल्लंघन मामले के संदर्भ में मामला दर्ज किए जाने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details