सरायकेलाः राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर सरकार कई प्रयास लगातार कर रही है. इस बीच अफवाहों का भी दौर लगातार जारी है. जबकि कुछ शरारती तत्व के लोग भी इस आपदा की घड़ी में अपने कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड के भुईयाडीह गांव का है. जहां गांव के 3 चापाकल, जलमीनार और एक कुंए में अज्ञात लोगों ने सफेद पाउडर का जबरदस्त तरीके से छिड़काव किया है. जिसके बाद पूरा गांव दहशत में है.
दरअसल, चांडिल प्रखंड के भुइयांडीह गांव में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गांव के तीन मुख्य चापाकल और एक कुंए के अंदर सफेद पाउडर का छिड़काव किया है. इधर ग्रामीण जब आज सुबह चापाकल और कुंए से पानी भरने आए तो देखा कि चारों तरफ सफेद पाउडर का छिड़काव किया गया है. इसके अलावा गांव के एक जल मीनार और पानी के नल में भी पाउडर का छिड़काव दिखा. इस घटना की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और ग्रामीण मामले की जानकारी लेने बड़ी संख्या में उमड़ पड़े. बाद में ग्रामीणों ने स्थानीय जिला प्रशासन और सरकारी महकमे को फौरन सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. स्वास्थ्य विभाग ने चापाकल, जल मीनार और कुंए के आसपास छिड़के गए सफेद पाउडर के सैंपल को भी जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है.