सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर गांव में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे से जा रहे दो युवक को रौंद दिया, जिसमें स्थानीय युवक छोटू हांसदा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक मनोज प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सरायकेला में अनियंत्रित कार ने दो युवक को रौंदा, एक की घटनास्थल पर ही मौत - मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
सरायकेला में एक कार ने दो युवक को रौंद दिया, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा देने की मांग की. मामले की जानकारी मिलते ही कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी, जिसके बाद जाम हटाया गया.
नेशनल हाइवे-33 से सपड़ा आनंदपुर को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर एक कार संख्या - WB10A 5551, अनियंत्रित हो गई और फुटबॉल खेल कर वापस घर लौट रहे स्थानीय हथियाडीह के रहने वाले छोटू हांसदा और उसके सहयोगी मनोज प्रमाणिक को रौंद दिया. कार के पहियों के बीच छोटू हांसदा फंस गया और लगभग 30 मीटर तक सड़क पर कार के पहियों के बीच घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. हादसे के बाद कार सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी, जिससे कार सवार अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, कार में चालक समेत 4 लोग सवार थे.
इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः मूर्ति विसर्जन में शहर में नियम का हुआ पालन तो ग्रामीण इलाके में उड़ी धज्जियां
आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़क को घंटों जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने के मांग पर अड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर समेत गम्हरिया पुलिस और प्रखंड कार्यालय के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया. प्रखंड कार्यालय के ओर से तत्काल तीन हजार सहायता राशि और सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार पीड़ित परिवार को दिए जाने पर सहमति बनी, इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त कार के इंश्योरेंस के माध्यम से भी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क खाली किया.