सरायकेला: जिले के चांडिप्ल अनुमंडल अंतर्गत कमारगोडा गांव में रविवार को ऐसा मामला सामने आया, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को लेकर ग्रामीण दहशत में आ गए.
दरअसल कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोडा गांव के बाईपास रोड पर गांव के बाहर दो विक्षिप्त और संदिग्ध लोगों को देखा गया, जिनके हाथों में अस्पताल की स्लाइन लगी हुई थी. दोनों सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में बैठे थे. इन दोनों विक्षिप्त लोगों को देख ग्रामीणों ने पहले तो इनसे पूछताछ की, लेकिन दोनों कुछ भी बताने में असमर्थ रहे.
कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप ग्रामीण भयभीत हो गए और उन्हें लगा कि दोनों संक्रमित हैं, जिन्हें इलाज के बाद यहां छोड़ दिया गया है. इधर, इस घटना की जानकारी गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 83 हुई, संक्रमण का खतरा बढ़ा, एक दिन में रांची आये 13 मामले
हाथ में स्लाइन व नीडल लगी होने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि लोगों में भय का माहौल बना रहा, हालांकि कुछ ग्रामीणों ने यह भी आशंका जाहिर की है कि मुख्य सड़क होने के कारण देर रात एंबुलेंस से इन्हें या तो सड़क किनारे छोड़ा गया है या फिर दोनों किसी अस्पताल से आए हैं.
इस बीच ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रहीं. बाद में ग्रामीणों ने स्थानीय कपाली पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से दोनों विक्षिप्त लोगों को वहां से हटाया.