झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में रहे हैं शामिल

सरायकेला में पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर दित नाग दस्ते के दो सक्रिय सदस्य सीताराम सूरी और लाल सिंह महली को पकड़ा गया. दोनों नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2020, 5:27 PM IST

सरायकेला: जिले में दो बड़े नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर दित नाग दस्ते के दो सक्रिय सदस्य सीताराम सूरी और लाल सिंह महली को धर दबोचा. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के ये सदस्य बुंडू तमाड़ और अडकी क्षेत्र में सक्रिय थे और नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

नक्सली गिरफ्तार

पीएलएफआई दस्ते के इन 2 सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक और महा निरीक्षक के आदेशानुसार 4 अक्टूबर को विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ नक्सली संगठन से जुड़े लोग नेशनल हाईवे-33 पर हथियार के साथ तमाड़ की ओर जा रहे हैं.

इस बीच पुलिस ने वाहन चेकिंग सघन अभियान चलाने के साथ चौका थाना क्षेत्र के उरमाल के पास एक ऑटो में बैठे दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और इनकी तलाशी के दौरान इनके पास से एक कार्बाइन , एक देसी कट्टा , चार 9 mm की गोली समेत एक. 315 की बरामद हुई.

यह भी पढ़ेंःबिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

इसके बाद पुलिस ने मौके से ही दोनों पीएलएफआई के सदस्य सीताराम सुरी और लाल सिंह महली को गिरफ्तार लिया. वहीं पुलिस ने ऑटो भी जब्त कर लिया है.

पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार पीएलएफआई सदस्य सीताराम सूरी अडकी, मुरहू थाना क्षेत्र की विभिन्न नक्सल वारदातों में शामिल रहा हैं,

वहीं लाल सिंह महली तमाड़ थाना क्षेत्र से हत्याकांड के मामले में जेल जा चुका है. पीएलएफआई के एरिया कमांडर दित नाग दस्ते के दोनों सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए एक कामयाबी के रूप में देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details