झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना के बाद 45 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे घायल, नहीं मिली कोई मदद - सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल

सरायकेला के टाटा–कांड्रा मुख्य सड़क पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इस हादसों ने लचर ट्राफिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. अमूमन रोजाना यहां दो से तीन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन मौन है. इसी कड़ी में रविवार रात एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के लिए तड़पते रहे.

two people injured in road accident in seraikela
सरायकेला में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल

By

Published : Dec 21, 2020, 7:04 AM IST

सरायकेला: जिले के टाटा–कांड्रा मुख्य सड़क पर टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के पास रविवार देर रात बाइक से घर लौट रहे दो लोग एक अज्ञात बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद एंबुलेंस के इंतजार में घायल दोनों व्यक्ति तकरीबन 45 मिनट तक सड़क पर ही तड़पते रहे, लेकिन कोई देखने वाला नहीं था.

देखें पूरी खबर

बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से एंबुलेंस से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरायकेला के टाटा–कांड्रा मुख्य सड़क पर टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के पास बाइक सवार दो व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार दोनों घायल बेसुध सड़क पर इलाज के अभाव में पड़े रहे, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई देखने नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और दोनों घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

400 मीटर दूरी पर है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बताया जाता है कि टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के पास जहां बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए, वहां से महज 400 मीटर की दूरी पर गम्हरिया प्राथमिक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे कार्यरत है. इसके बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से घायलों को किसी तरह की सहायता प्रदान नहीं की जा सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details