सरायकेला-खरसावां: जिले के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. जिले के आदित्यपुर और सरायकेला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों दोपहिया वाहन पर सवार थे. वहीं घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
Road Accident In Seraikela: सरायकेला में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी - सरायकेला से राजनगर
सरायकेला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई है. जिसमें आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना सरायकेला थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें डंपर की टक्कर से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौतः पहली दुर्घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास हुई है. जिसमें बाइक पर सवार गोलमुरी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन 10 नंबर बस्ती निवासी 22 वर्षीय युवक सूरज दुबे की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई. बताया जाता है कि सूरज सुबह 5:00 बजे अपने घर से ए शिफ्ट ड्यूटी करने कोलाबीरा स्थित फ्लीटगर्ड कंपनी जा रहा था. इस बीच टोल ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद युवक को आनन-फानन में टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृत युवक के पिता की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी मां समेत दो बहनों का अकेला ही भरण-पोषण करता था. घटना के बाद आदित्यपुर थाना पहुंचे लोगों ने मामले की जांच की मांग की है.
डंपर की चपेट में आने से सूद कारोबारी की मौतः इधर, सरायकेला में 45 वर्षीय स्कूटी सवार की डंपर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है. मृतक की पहचान राजनगर निवासी श्याम दास के रूप में की गई है. बताया जाता है कि श्याम दास अपनी स्कूटी से सरायकेला से राजनगर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी डंपर से टक्कर हो गई. जिसमें उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, घटना के बाद मृतक के पास से एक बैग में 40 हजार नगद समेत कागजात बरामद किए गए हैं. जिसके आधार पर मृतक की पहचान हो सकी. बताया जाता है मृतक की 17 वर्षीय पुत्री और 10 वर्षीय पुत्र है. घटना के बाद सरायकेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.