सरायकेला: जिले के कांड्रा-चौका मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसा सोमवार सुबह 4:30 बजे के लगभग हुआहै. तेज गति से आ रहे ट्रक और हाइवा के बीच सीधी टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ. टक्कर होने से दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ेंः Thunderclap in Seraikela: आकाशीय बिजली का कहर! नाबालिग छात्र की मौत, धू-धू कर जला पेड़
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के सुबह 4:30 बजे कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में बीएसएनल एक्सचेंज के नजदीक कांड्रा से चौका और चौका से कांड्रा की तरफ जा रहे हाइवा और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक की मौत हो गई.
इस भीषण सड़क हादसे में मृत हाइवा चालक की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काठगोड़ा निवासी 40 वर्षीय रामदास कर्मकार और ट्रक चालक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर के 38 वर्षीय विजय महतो के रूप में की गई है. घटना के बाद तकरीबन 3 घंटे तक दोनों वाहन चालकों के शव गाड़ियों में फंसे रहे. जिन्हें कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस के सहयोग से क्रेन और जेसीबी के माध्यम से अलग हटाकर निकाला गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाएंःसरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा-चौका और कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है. बताया जाता है कि रघुनाथपुर में जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां कल ही एक ट्रेलर का पिछला हिस्सा खुलकर सड़क पर आ गया था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला था. वहीं आज फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. जबकि रविवार शाम सरायकेला -कांड्रा मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 6 लोग भी घायल हुए थे.