सरायकेला: जिला में राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात मालगाड़ी के इंजन प्रेशर से संबंधित कार्य करने रेलवे ट्रैक पर उतरे दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत (Loco pilot died after hit by train in Seraikela) हो गयी. उन दोनों की मौत हावड़ा मुंबई मेल की चपेट में आकर हो गई है. राजखरसवां रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा तब हुआ, जब दोनों ट्रेन से नीचे पटरी पर उतरकर रेल इंजन बदलने की ड्यूटी में लगे थे. इसी दौरान दूसरी समानांतर पटरी से तेज रफ्तार से गुजर रही मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. मृत लोको पायलटों के नाम डीके सहाना और मोहम्मद अख्तर आलम हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 12:15 बजे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर लॉबी में कार्यरत 53 वर्षीय लोको पायलट डीके सहाना, 36 वर्षीय सहायक लोको पायलट मोहम्मद अफसर आलम के साथ मालगाड़ी इंजन के प्रेशर कार्य को ठीक करने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे थे. इस बीच गाड़ी संख्या 12810 अप हावड़ा मुंबई मेल बगल के रेलवे ट्रैक से तेज रफ्तार से गुजर रही थी. जिसकी चपेट में वो दोनों आ गए. हादसे के बाद सहयोगी रेलकर्मी उन्हें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. (loco pilots died at Rajkharsawan railway station)