झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, दो जुआरी गिरफ्तार - सरायकेला में जुआ अड्डे पर रेड

सरायकेला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की.

Two gamblers arrested in Seraikela
सरायकेला में दो जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2021, 4:38 PM IST

सरायकेला: जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस को जुआरियों के खिलाफ एक बार फिर से सफलता मिली है. यहां गुप्त सूचना के आधार पर थाना से सटे दिंदली बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप छापेमारी करते हुए पुलिस ने 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम कार्तिक लोहार और रितिक पाल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-विधायक सरयू राय हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

पुलिस ने इनके पास से कुल 640 रुपये नगद और रजिस्टर बरामद किया है. पुलिस को लगातार उक्त स्थल पर जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वैसे आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जुआ और लॉटरी का धंधा कोई नई बात नहीं है. आए दिन जुआरी नए ठिकाने पर अपना धंधा करते करते रहते हैं. पुलिस की ओर से कार्रवाई भी होती है, लेकिन जुआरियों का किंगपिन अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details