सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहन की चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है.
सरायकेला में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो चोर गिरफ्तार - दोपहिया वाहन की चोरी
सरायकेला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पार्किंग में खड़े वाहन की चोरी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसके पास से मास्टर-की बरामद की गई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
दो चोर गिरफ्तार
औने-पौने दाम पर बेचता था चोरी की बाइक
थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों शातिर चोर विभिन्न स्थानों के पार्किंग में खड़े गाड़ियों को चुराने का काम करता था, जिसे आसपास के क्षेत्र में औने पौने दाम पर भी बेचा जाता था.