झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में नाडु सरदार को दी गई श्रद्धांजलि, सांसद ने कहा- मजदूरों के शोषण के विरुद्ध उठायी थी आवाज

झारखंड आंदोलनकारी और मजदूर नेता लालमोहन सरदार के 30वें शहादत दिवस पर आदित्यपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया (Tribute Program Organized In Adityapur) गया. इस दौरान जमशेदपुर सांसद और मौजूद लोगों ने नाडु सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Tribute Program Organized In Adityapur
People paying tribute by garlanding the statue of Nadu Sardar

By

Published : Dec 23, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 2:14 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर झारखंड आंदोलनकारी और मजदूर नेता शहीद लालमोहन सरदार उर्फ नाडु सरदार के 30वें शहादत दिवस (Martyrdom Day of Nadu Sardar) के मौके पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित चावला मोड़ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद लोगों ने नाडु सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. जिसमें जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य रूप से मौजूद थे.

मजदूरों के शोषण के विरुद्ध नाडु सरदार ने उठायी थी आवाजः इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के शोषण के विरुद्ध और न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग को लेकर लालमोहन सरदार उर्फ नाडु सरदार (Jharkhand Agitator And Labor Leader Lalmohan) ने आंदोलन किया था. जिसका नतीजा रहा कि मजदूरों को उनका हक और अधिकार मिल सका.

झारखंड आंदोलन में नाडु सरदार ने निभायी थी अहम भूमिकाः जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि झारखंड आंदोलन में भी सरदार ने महती भूमिका अदा की थी. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किए गए कार्यों को याद करते हुए प्रतिवर्ष उनके शहादत दिवस पर लोग यहां पहुंचते हैं. इस उपलक्ष पर कृष्णापुर गांव में सांसद के सहयोग से जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है.

मौके पर ये थे मौजूदःइस मौके पर विमल महतो, समीर महतो, संतोष महतो, कंचन महतो, विनय महतो, गौतम महतो, राजू सिंह, मंतोष महतो, सारंगी प्रधान, मनीराम महतो, बिट्टू नंदी, विक्की नंदी, बादल महतो, रोहिन महतो, शंकर सरदार, दीपक महतो, विजय सिंह, राम सिंह महतो आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 23, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details