झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Seraikela: सरायकेला में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत - Seraikela News

कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

Accident in Seraikela
Accident in Seraikela

By

Published : Jun 16, 2022, 11:03 AM IST

सरायकेला: कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. यह सड़क हादसा (Accident in Seraikela) बुधवार देर रात की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची कांड्रा थाना पुलिस ने तीनों शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल (JH05AU 2466) से सरायकेला से चौका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलेबिरा और कांड्रा के बीच सामने से तेज गति से एक वाहन आ रहा था, जिसने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

इसे भी पढ़ें:हावड़ा-हाटिया एक्सप्रेस ट्रेन में प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, रांची के आरके मिशन कॉलेज में थे पदस्थापित

हादसा इतना भयावह था कि घटना के बाद तीनों युवकों के शव सड़क पर चिथड़े होकर बिखर गए. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले कांड्रा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने तत्काल एम्बुलेंस से तीनों शवों को सरायकेला भेजकर मृतकों की जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया. मृतक के मोबाइल और जेब में मिले कागजात के आधार पर तीनों की पहचान हुई. मृतकों की पहचान दिलीप योगी, श्रवण योगी और सीताराम सिंह के रूप में हुई है. ये सभी चौका थाना अंतर्गत दिरलौंग के रहने वाले बताए गए हैं. घटना की सूचना सरायकेला थाना को दे दी गयी है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है. इस घटना से मार्ग पर घंटों अफरातफरी का माहौल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details