झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में पिस्तौल के साथ तीन संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी - Criminal arrested with weapon in Seraikela

सरायकेला के भाटिया बस्ती से पुलिस ने तीन संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है.

three-suspected-criminals-arrested-with-pistol-in-seraikela
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2020, 10:03 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया बस्ती से पुलिस की गश्ती दल ने पिस्तौल और गोली के साथ तीन संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मीरूडीह का रहनेवाला सुषेन गोस्वामी, रूपलाल लोहरा और ईच्छापुर का रहनेवाला आकाश बहादुर शामिल है.

इसे भी पढे़ं:- सरायकेला में तीन फरार अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम 8 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तीन संदिग्ध भटिया बस्ती में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं, जिसके बाद गश्ती दल ने छापेमारी कर तीनों को पकड़कर पूछताछ की तो बताया कि एक आरोपी रूपलाल का जीजा यहां रहता है, जिसके यहां झगड़ा हुआ है, पुलिस ने जब छानबीन की तो आकाश बहादुर के कमरे से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसके बाद तीनों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद के अलावा पुअनि सुमन सौरभ, चितरंजन कुमार, दीपक कुमार सुंडी आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details