झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: ट्रॉली बैग में मिला था काजल कुमारी का शव, तीन आरोपी गिरफ्तार - बाइक बरामद

सरायकेला के चांडिल थाना अंतर्गत NH-33 स्थित पारडीह के पास बैग में मिले शव की पहचान जमशेदपुर के टेल्को निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में एक दम्पति और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.

three-accused-arrested-for-murder-a-girl-in-seraikela
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 11:09 PM IST

सरायकेला:चांडिल थाना अंतर्गत NH-33 स्थित पारडीह के पास बैग में मिले शव की पहचान जमशेदपुर के टेल्को निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने युवती की हत्या करने के मामले में एक दम्पति और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह का रहने वाला मोहम्मद मंसूर आलम उर्फ बादशाह उसकी पत्नी सलमा बीवी और कीताडीह की रहने वाला कौशिक दत्ता शामिल है. तीनों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल और कांड में प्रयुक्त डंडा, दुपट्टा और बाइक बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:मां ने गला दबाकर की बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी



पति को किसी और औरत के साथ बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि काजल कुमारी मोहम्मद मंसूर आलम उर्फ बादशाह के साथ पिछले दो महीने से लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. बादशाह को अपनी पत्नी सलमा बीवी की चाल चलन पर शक था, इस कारण से वह छह महीने से उससे अलग रह रहा था. दोनों की लगभग 12 साल पहले शादी हुई थी.

पति का काजल के साथ रहना सलमा को पसंद नहीं

एसपी ने बताया कि दोनों के अलग रहने के दौरान पत्नी सलमा बीवी पड़ोस में रहने वाले कौशिक दत्ता के संपर्क में आ गई और वह उसी के साथ लिव इन में रहने लगी. पति बादशाह का काजल के साथ रहना उसकी पत्नी सलमा को पसंद नहीं था, जिसके कारण उसने अपने प्रेमी कौशिक के साथ मिलकर काजल कुमारी की हत्या करने
की योजना बनाई.

इस योजना में खुद बादशाह भी शामिल हो गया. इसके बाद तीनों ने मिलकर 22 जनवरी की रात्रि को काजल कुमारी की हत्या कर दी. बाद में 23 जनवरी की रात शव को बैग में भरकर काली मंदिर के पास एनएच 33 के बगल वाले गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details