सरायकेला: जिले के सबसे घनी आबादी वाले आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल, बाइक आदि चोरी की घटनाओं के बाद अब शातिर चोर डेयरी दूध की चोरी पर भी उतर आए हैं. ताजा मामला गुरुवार सुबह 6:30 बजे आदित्यपुर पान दुकान चौक से सटे मुख्य सड़क रोड नंबर 1 का है. जहां एक दुकान के बाहर रखे दूध से भरे 4 ट्रे को बाइक पर सवार दो चोर ले भागे.
यह भी पढ़ें:एचडीएफसी बैंक एटीएम में चोरी का प्रयास, तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा
बताया जाता है कि आदित्यपुर मुख्य सड़क रोड नंबर 1 स्थित मोदी स्टोर के बाहर 4 दूध का ट्रे रखा हुआ था. जिसे बाइक पर सवार होकर आए दो युवक बाइक पर रखकर फरार हो गए. दुकानदार ने जब बाहर आकर देखा तो दूध के सभी ट्रे गायब थे. उसने फौरन सीसीटीवी फुटेज चेक किया. जिसमें उसने पाया कि हरे रंग की बाइक पर सवार होकर आए दो युवक दूध से भरे ट्रे को चुराते हुए भाग खड़े हुए हैं. दूध चोरी की इस घटना के वारदात के साथ ही चोरों के बाइक का नंबर प्लेट भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.