सरायकेला-खरसावां: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के मार्ग संख्या 4 जागृति मैदान के समीप दो दुकानों में गुरुवार देर रात चोरी वारदात हुई थी. चोरों ने शराब दुकान और फर्नीचर दुकान में चोरी की थी. बताया जाता है कि चोरों ने दुकान की छत पर चढ़ कर एस्बेस्टस की शीट को काटकर दुकान में प्रवेश किया था और दुकान की तिजोरी में रखे कैश लेकर फरार हो गए थे.
Crime News Seraikela: सरायकेला की दो दुकानों में 1.75 लाख की चोरी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सरायकेला-खरसावां जिले में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला आरआईटी थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था.
शराब की दुकान से डेढ़ लाख कैश की चोरीः पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब दुकान में करीब डेढ़ लाख और बगल की फर्नीचर दुकान से 25 हजार कैश की चोरी हुई थी. शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि छत टूटी हुई है. इसके बाद उसने दुकान की तिजोरी खुली पायी और उसमें से पैसे गायब मिले. इसके बाद पीड़ित दुकानदारों ने मामले की जानकारी आरआईटी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस चोरी के मामले में जांच-पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लियाःवहीं प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरआईटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को आदित्यपुर थाना से सटे अलकतरा ड्रम बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की कुछ नकद राशि भी बरामद की है. वहीं पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके. इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.