सरायकेलाः महागठबंधन प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. उन्होंने सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम रघुवर दास पर जमकर निशाना साधा.
चुनावी जंग में फिसलती जा रही नेताओं की जुबान, सुबोधकांत सहाय ने PM और CM पर की अभद्र टिप्पणी - सरायकेला
चुनावी प्रचार के दौरान प्रत्याशी जमकर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. अक्सर बयानबाजी के चक्कर में उनकी जुबान फिसल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ सुबोधकांत सहाय के साथ. जब वो सरायकेला-खरसावां में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
सुबोधकांत सहाय ने एकबार फिर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदारी और राज्य के मुख्यमंत्री को जमूरा बताया है. उन्होंने कहा कि वहां से मदारी ढोल बजाता है और यहां जमूरा नाच दिखाता है. वहीं उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार पर शिक्षा के नाम पर लूट का आरोप लगाया.
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि करोड़ों रुपए का बजट शिक्षा के नाम पर पास किया जा रहा है. दूसरी तरफ राज्य सरकार स्कूलों को बंद कर जनता को शिक्षा से वंचित कर रही है. इस दौरान सुबोधकांत सहाय ने कुकड़ू, तिरुलडीह, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.