झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: 14 हजार 949 करोड़ रुपये से ज्यादा की हुई स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, सरकार को मिलने लगा राजस्व - सरायकेला में महत्वकांक्षी परियोजना की मॉनिटरिंग

सरायकेला में स्वर्णरेखा परियोजना अब 14 हजार 949 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है. इस योजना के तहत सरकार को राजस्व मिलने लगा है. वहीं स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना को देश के 99 प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.

subarnarekha multipurpose project
स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना

By

Published : Oct 7, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 4:29 PM IST

सरायकेला:केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शुमार स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना 150 करोड़ से बढ़कर 14 हजार 949 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है. वहीं, अब इस परियोजना से सरकार को राजस्व मिलने लगे हैं. झारखंड राज्य में प्रस्तावित यह परियोजना एकमात्र परियोजना है, जो देश के उन 99 प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है जो अब राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो चुके हैं.

देखें पूरी खबर

महत्वाकांक्षी परियोजना की मॉनिटरिंग

करीब 40 वर्ष पूर्व तत्कालीन बिहार राज्य में शुरू की गई यह परियोजना 40 साल बाद 14 हजार 949 करोड़ रुपए से ज्यादा की घोषित हो चुकी है. वहीं, केंद्र सरकार की इस अति महत्वकांक्षी परियोजना की मॉनिटरिंग केंद्रीय जल आयोग की तरफ से होता है. इस पर सीधा नियंत्रण प्रधानमंत्री का होता है. तत्कालीन बिहार राज्य में शुरू हुई इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बिहार (अब झारखंड) समेत ओडिशा और पश्चिम बंगाल को भी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना था. हालांकि, अब इस योजना से केवल झारखंड और ओडिशा को ही सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है.

परियोजना को 584 करोड़ का राजस्व प्राप्त

परियोजना निर्माण पर अब तक कुल 6,071 करोड़ खर्च हो चुके हैं. वहीं, परियोजना पूर्ण होने के बाद इससे बड़ा राजस्व सरकार को प्राप्त हो सकेगा. परियोजना को प्राप्त राजस्व के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि अब तक परियोजना को 584 करोड़ राजस्व के तौर पर प्राप्त हुआ है, जबकि विभिन्न कंपनियों और अन्य विभागों पर परियोजना का 1023 करोड़ रुपये बकाया है, जो प्राप्त होने से सरकार समेत परियोजना को एक बड़ी राशि बताओ राजस्व प्राप्त हो सकेगी.

इसे भी पढे़ं-हजारीबागः मवेशी ढूंढ़ने निकले युवक की वज्रपात से मौत, प्रशासन की टीम ने किया मुआयना

टाटा स्टील पर 770 करोड़ का बकाया

स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के जलकर के रूप में टाटा स्टील पर 770 करोड़ रुपये का बकाया है. मुख्य अभियंता ने बताया कि इस मामले में टाटा स्टील पानी के दर निर्धारण को लेकर मामले को अदालत में ले गई है. अदालत से प्राप्त आदेश के अनुसार बकाया राशि के एवज में टाटा स्टील स्वर्णरेखा परियोजना को हर माह एक करोड़ रुपये देगा. जब तक विवादित पानी के दर पर कोई फैसला नहीं हो जाता.

55 हजार हेक्टेयर सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित

परियोजना की तरफ से कृषि के लिए भूमि सिंचाई के तहत 55 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई का लक्ष्य गत वर्ष निर्धारित किया गया था, जिसके तहत परियोजना ने 49 हजार कृषि भूमि सिंचाई लक्ष्य को प्राप्त किया था. वहीं, मुख्य अभियंता ने बताया है कि इस साल अच्छी बारिश होने के साथ-साथ डैम और कैनाल में मौजूद पानी से 55 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा.

Last Updated : Oct 7, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details