झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में पॉलिटेक्निक कॉलेज की शिफ्टिंग का विरोध, आंदोलन के मूड में आक्रोशित विद्यार्थी - Opposition to College Shifting

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शिफ्टिंग के विरोध में छात्र आंदोलन और आमरण अनशन करने की तैयारी में है. कॉलेज परिसर में आपातकालीन बैठक आयोजित कर छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.

आंदोलन के मूड में आक्रोशित विद्यार्थी

By

Published : Mar 10, 2019, 10:47 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के खूंटी जिला में शिफ्टिंग का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. सरकार के इस निर्णय के बाद छात्रों में जहां आक्रोश है, वहीं अब कॉलेज के छात्र चरणबद्ध आंदोलन की भी तैयारी में जुट गए हैं.

आंदोलन के मूड में आक्रोशित विद्यार्थी

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को सरकार के निर्णय के बाद खूंटी जिला में बने नए पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन में शिफ्ट किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हाल ही में सरकार के सचिव द्वारा जारी पत्र में पूरे कॉलेज को अविलंब शिफ्ट किए जाने का आदेश जारी किया जा चुका है. बता दें कि इससे पहले भी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य भवन के जर्जर स्थिति के कारण यह निर्णय लिया गया था.

इधर, खूंटी जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज को शिफ्ट किए जाने के निर्णय के बाद छात्र- छात्राओं में भारी आक्रोश है. कॉलेज परिसर में आपातकालीन बैठक आयोजित कर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ रोष जाहिर किया है. वहीं छात्र अब लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.

इससे पूर्व छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया था. वहीं, छात्र जल्द ही जिले के उपायुक्त समेत सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे. छात्र आंदोलन के तहत आमरण अनशन भी करेंगे. कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि खूंटी जिले में बेहतर औद्योगिक माहौल नहीं है, जो उन्हें सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र समिति जमशेदपुर में मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details