झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: सरायकेला में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुस्तैद, एसपी ने पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सरायकेला में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. एसपी डॉ. विमल कुमार खुद कमान संभाले हुए हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. Durga Puja in Seraikela

SP took stock of security arrangements in pandals regarding Durga Puja in Seraikela
SP took stock of security arrangements in pandals regarding Durga Puja in Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Oct 22, 2023, 7:09 AM IST

एसपी ने पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

सरायकेला: ज़िले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा पंडालो में देर रात तक एसपी डॉ. विमल कुमार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद मोर्चा संभाले रखा. आदित्यपुर से गम्हरिया तक मुख्य मार्ग पर पुलिस अधीक्षक खुद पेट्रोलिंग करते रहे. सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस अधीक्षक दिशा- निर्देश देते रहे.

ये भी पढ़ेंःNavratri 2023: जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में पूजा पंडाल बनाकर की जा रही मां दुर्गा की पूजा, कैदियों के बीच बांटा जा रहा भोग

इस दौरान ट्रैफिक कंट्रोल से विधि व्यवस्था पर नजर रखी. ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. वहीं लापरवाही करने वाले पुलियाकर्मियो को कार्रवाई की चेतावनी दी. इधर दुर्गा पूजा पंडालों में तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा तय समय तक ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी दुर्गा पूजा और मेला ड्यूटी में कोताही बरतेंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एसपी ने कहा की शांति पूर्वक पूजा संपन्न करना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसी को देखते हुए शाम से लगातार देर रात तक वे खुद निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विजयादशमी तक पुलिस इसी तरह से आमजनों के सहयोग से पूजा संपन्न कराने को लेकर संकल्पित है.

श्रद्धालुओं को नहीं होगी तकलीफ, भीड़ नियंत्रण पर फोकसःआगामी तीन दिनों तक दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी आगंतुक एवं श्रद्धालुओं का जिला पुलिस द्वारा स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को पूजा घूमने के दौरान तकलीफ ना हो इसे लेकर विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस बार रूट चार्ट तैयार कर वाहनों की पार्किंग और भीड़ नियंत्रित करने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है.

Last Updated : Oct 22, 2023, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details