सरायकेला: जिले के नगर पंचायत समेत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से रोजाना सैंकड़ों टन कचरा निकल रहा है लेकिन बिना किसी ठोस योजना के कचरे का अंबार सड़क किनारे या खुले स्थान पर लगा रहता है. जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ते जा रहा है. स्थानीय नगर निकाय कचरा निष्पादन योजना तो बना रहा है लेकिन इसे अमलीजामा पहनाने में फिसड्डी साबित हो रहा है. वहीं, इस समस्या को लेकर अब प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने कार्रवाई का मन बना लिया है.
करोड़ों की योजना लटकी अंधेरे में
सरायकेला समेत पूर्वी सिंहभूम जिले से रोजाना निकलने वाले कचरे के निष्पादन को लेकर स्थानीय निकाय और सरकार ने पूर्वी सिंहभूम के खैर बनी पंचायत में करोड़ों की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का निर्माण किया जाना था लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण यह योजना पिछले 10 सालों से लंबित पड़ी है. हालांकि सरकार और स्थानीय निकाय इसे धरातल पर उतारने की कवायद में जुटे हैं लेकिन भारी विरोध के बीच यह योजना अब खटाई में पड़ गई है.