सरायकेला: नशे के सौदागरों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है. जिला पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 किलो गांजा भी बरामद किया है.
जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि सरायकेला थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ने भीमसेन महतो के दुकान पर छापेमारी की. वहीं, पुलिस ने गांजा के अवैध खरीद और बिक्री कर रहे व्यक्ति के पास से पोटली में रखा हुआ गांजा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि करीब 2 किलो गांजा बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने अवैध गांजा खरीद बिक्री करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी मौके से जब्त किया.