झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, कृषि कानून के खिलाफ पोस्टर और बाइक बरामद - नक्सली नाजीर मुंडा गिरफ्तार

जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य नाजीर मुंडा को गिरफ्तार किया है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर नाजीर को गिरफ्तार किया गया है.

naxali nazir munda arrested
सरायकेला में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2021, 5:00 PM IST

सरायकेला:जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य नाजीर मुंडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कृषि कानून के विरोध में पोस्टर, मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. एसपी मोहम्मद अर्शी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

देखिये पूरी खबर

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

एसपी ने बताया कि पकड़ा गया नक्सली नाजीर मुंडा कुचाई थाना क्षेत्र के गुड़ गुदरी का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी कमांडर अनल दा, अमित मुंडा और महाराज प्रमाणिक गिरोह का सक्रिय सदस्य बैनर-पोस्टर लेकर गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र में लगाने के लिए जाने वाला है. सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की.

यह भी पढ़ें:ध्यानचंद अवार्डी पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग का जन्मदिन आज, राज्य और देश के कोहिनूर हैं ये पूर्व खिलाड़ी

बाइक से घूम-घूमकर लगाता था पोस्टर

पुलिस की टीम ने कुचाई-खरसावां मुख्य सड़क के चांदनी चौक के पास नाका लगाकर देर रात जांच शुरू की. इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे दलभंगा की तरफ से आ रही एक बाइक को पुलिस ने रोका. जांच के दौरान युवक के पास से पोस्टर बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि वह भाकपा माओवादी संगठन के लिए काम करता है और करीब डेढ़ साल से इस संगठन से जुड़ा हुआ है. दो महीने पहले भी आदित्यपुर गम्हरिया और कांड्रा में उसने बैनर पोस्टर लगाया था. एसपी के मुताबिक नाजीर मुंडा पर निमडीह थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details