पूजा पंडालों में 18 साल से कम आयु के बच्चों के आने पर रोक, डीसी ने पूजा कमेटी को दी गाइडलाइंस के पालन की हिदायत
सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा कमेटी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी.
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने पूजा कमेटियों को सरकार की कोरोना गाइडलाइन का ख्याल रखने की हिदायत दी. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पंडाल के अंदर आने पर रोक है. इसके साथ ही पंडालों में मास्क लगाकर आना होगा, सभी के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. इसके अलाव पंडाल में भीड़ न लगे इसका पूरा ध्यान पंडाल के वालेंटियर को रखना होगा.
ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, बंगाल सरकार ने भीड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की
डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि लोग घर से कम निकलें. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पंडाल में न लाएं, ताकि अगर पंडाल में भीड़ हो तो वे संक्रमण से बचे रहें. इधर, सभी पूजा पंडालों में कोविड प्रोटोकाल के तहत ही दुर्गा पूजा की जा रही है. गीत-संगीत और भोग वितरण के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि कोई भी पूजा पंडाल के सामने भीड़ ने लगाए. शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करें.