सरायकेला: टाटा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर संजय गांव में बन रहे सौ बेड के सरकारी हॉस्पिटल में गुरुवार (20 अप्रैल) की दोपहर अपराधियों ने साइट कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही मजदूरी भुगतान के लिए रखे गए लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए. सभी अपराधी बोलेरो पर सवार होकर निर्माण स्थल आए हुए थे.
Seraikela Crime News: बोलेरो से आए अपराधियों ने ठेकेदार से लूटे 10 लाख रुपये, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
सरायकेला में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. निर्माणधीन अस्पताल के साइट से बदमाशों ने दस लाख रुपये लूट लिए.
ये भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहा है साइबर क्राइम, 2025 तक साइबर सुरक्षा क्षेत्र में 1.5 बिलियन रोजगार के अवसर
सीसीटीवी खंघालने में जुटी पुलिस:अपराधकर्मियों ने साइट के स्टोर इंचार्ज हिमांशु कुमार, सुपरवाइजर रामचंद्र पंडित और साइट इंजीनियर सीदियू के साथ मारपीट की. बाद में इनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ साइट पर पहुंचे. साइट में लगे सीसीटीवी की छानबीन की जा रही हैं. सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त सूचनाओं के आधार पुलिस छापामारी भी प्रारंभ कर दी है. सीसीटीवी में श्यामलाल नामक एक व्यक्ति की पहचान मिल रही है.
आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास:साइट इंचार्ज भूषण कुमार राय ने बताया कि अपराधकर्मियों में एक श्यामलाल शामिल था. जिसकी पहचान साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गई है. श्यामलाल द्वारा साइट पर ट्रैक्टर इत्यादि सप्लाई का कार्य भी किया गया है. बावजूद इसके पूर्व में भी उसके द्वारा धमकी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर अभी प्राथमिकी नहीं की गई है. पूरे मामला छानबीन की जा रही है. वही सीसीटीवी फुटेज से श्यामलाल के होने का प्रमाण मिला है. श्यामलाल का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. वह इससे पूर्व जेल जा चुका है. श्यामलाल का किसी राजनीतिक दल के साथ संबंध भी बताया जा रहा है.