सरायकेला: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग जारी है. हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार सभी वोटिंग बूथों पर मतदाताओं की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है. शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र की मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में सरायकेला-खरसावां के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. जिले के गम्हरिया, कांड्रा, खरसावां और कुचाई जैसे ग्रामीण इलाकों में वोटरों का उत्साह देखने को मिल रहा है, जहां वोटर सुबह से ही कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं इसके ठीक विपरीत शहरी क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे तक वोटरों का उत्साह कम देखने को मिला. महज 4 से 5 वोटर ही शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर वोटिंग किए हैं.