सरायकेलाः जिले के कुचाई और खरसावां थाना क्षेत्र से सटे राय सिंदरी पहाड़ियों के पास पुलिस और कोबरा के जवानों पर नक्सलियों ने अटैक किया गया था. अटैक के बाद से जिला पुलिस के साथ कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने घटनास्थल और इसके आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही है कि अब भी नक्सलियों का एक समूह पहाड़ियों में छिपा है. जिसकी खोज करने के उद्देश्य से लगातार पूरे क्षेत्र में सघन एलआरपी और कांबिंग सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिल रही है कि अब भी नक्सलियों का एक समूह सिंदरी पहाड़ के पास छिपा है. जिसकी खोज करने के उद्देश्य से लगातार पूरे क्षेत्र में सघन एलआरपी और कांबिंग सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है. सघन जंगल और इससे सटे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. जमीन से लेकर आसमान तक नक्सलियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. हालांकि पुलिस ने चलाए जा रहे इस सर्च अभियान से संबंधित कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.