झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली हमले के बाद सर्च अभियान जारी, अब भी एक गुट के पहाड़ियों में छिपे होने की आशंका - सरायकेला न्यूज

सरायकेला के राय सिंदरी पहाड़ियों के पास हुए नक्सली हमले के बाद पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर सर्च अभियान चलाया है. नक्सलियों के छिपे होने की आशंका में जमीन से लेकर आसमान तक कड़ा पहरा दिया गया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी

By

Published : May 28, 2019, 5:12 PM IST

सरायकेलाः जिले के कुचाई और खरसावां थाना क्षेत्र से सटे राय सिंदरी पहाड़ियों के पास पुलिस और कोबरा के जवानों पर नक्सलियों ने अटैक किया गया था. अटैक के बाद से जिला पुलिस के साथ कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने घटनास्थल और इसके आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही है कि अब भी नक्सलियों का एक समूह पहाड़ियों में छिपा है. जिसकी खोज करने के उद्देश्य से लगातार पूरे क्षेत्र में सघन एलआरपी और कांबिंग सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है.

देखें वीडियो

दरअसल पुलिस को सूचना मिल रही है कि अब भी नक्सलियों का एक समूह सिंदरी पहाड़ के पास छिपा है. जिसकी खोज करने के उद्देश्य से लगातार पूरे क्षेत्र में सघन एलआरपी और कांबिंग सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है. सघन जंगल और इससे सटे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. जमीन से लेकर आसमान तक नक्सलियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. हालांकि पुलिस ने चलाए जा रहे इस सर्च अभियान से संबंधित कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के 3 मजदूरों की कर्नाटक में मौत, काम के दौरान हादसा

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 209 कोबरा बटालियन और पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से सटे राय सिंदरी पहाड़ियों पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक के बाद एक कई आईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने कोबरा बटालियन और पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया. जिसमें कोबरा बटालियन के 11जवान समेत तीन अन्य पुलिस के जवान घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details